1. मै लाख मिटा दूं तुम्हें अपने जहन से,
मेरे खामोश चेहरे पर तेरा जिक्र अब भी है।।
तू कब का कह गया, मुझे परवाह नहीं तेरी,
पर सच कहूं, तो मुझे तेरी फिक्र अब भी है।।
2.ख्याल जब भी आता है तेरा, मुस्कुराता रह जाता हूं।
बात महफिलों मे करते करते, मै तन्हा हो जाता हूं।
और मेरी डायरी में रखी तेरी तस्वीर, जोंहि देखता हूं,
अश्क बहने लगते है, और मै सिसकता रह जाता हूं।
3. सवालों पर सवाल पूछते हो मुझसे,
जरा सुनो, मुझे जवाब में कुछ कहने दो ना।
इतना क्यों परेशान रहते हो मुझे लेकर,
अरे! मुझे अपने हाल में ही रहने दो ना।
और कहते हो बड़ा दर्द देती है ये बेवफाई,
तो मुझे भी कुछ दिन और ये दर्द सहने दो ना।
4. खटकता है उनको मेरा यूं खुश रहना।
अब आंखो को उनकी हम भाते नहीं है।
वो मुझे रोता देखना चाहते है पर,
मेरी आंखो से अब अश्क आते नहीं है।।
समेट रखा है गमो को दिल की चारदीवारी में,
अब हाल-ए-दिल अपना हर किसी को सुनाते नहीं है।।
5. टुकड़े टुकड़े कर के उसने, खत क्यों मेरा जला दिया।
कश्में वादे तोड़े क्यों उसने दिल से अपने मिटा दिया।
क्या इश्क़ कोई खेल था, जो आसानी से भुला दिया।
एक बार आज फिर, याद ने उसकी मुझको रुला दिया।
क्या कमी रह गई थी मुझसे, मैंने क्या ऐसा गुनाह किया।
अब कैसे बयां करूं कि उसने किसी और के संघ गुल खिला लिया।
देखो ना मेरे इश्क़ का अब कैसा उसने शिला दिया।
एक बार आज फिर, याद ने उसकी मुझको रुला दिया।
Tags:
Heart broken





Bahut sundar 👍👍
ReplyDeleteSukriya 😇
Delete